बाय बाय 2012
नया साल आता है और कितनी जल्दी उसके जाने का समय भी आ जाता है.... जब किसी के आने पर खुशी होती हे तो जाने पर दुख भी होता है
तभी तो कहा जाता है.........अभी अभी तो आए थे...........
नये साल के आने की खुशी और उत्साह में हम भूल ही जाते हैं
कि जाने वाले साल का भी हमने ऐसे ही स्वागत किया था....
सन 2012 को बिदा करने के पहले आइये याद कर लें
कि इसका वेलकम हमने कैसे किया था, जरा सुनिये.....
आलेख - डॉ.राजेश टंडन
प्रस्तुति - सुरेश त्रिपाठी
कलाकार - सुप्रिया भारतीयन, संज्ञा टंडन,
सुनील चिपडे, योगेश पाण्डे, महावीर बरगाह,
कन्नू, पिंकी
आकाशवाणी बिलासपुर से ये नाटिका 31 दिसंबर 2011 को प्रसारित हुई थी
2 comments:
प्रतीक्षा है सूर्योदय की... पूरी सी जी रेडियो टीम को नव वर्ष की हार्दिक बधाई और शुभकामनाये
सभी को धन्यवाद! जिन्होंने मौका दिया!
Post a Comment